लकसर कोतवाली पुलिस ने दबोचे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य
हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुकानों से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक आइटम ,कपड़े व जेवरात सहित करीब 8 लाख का माल बरामद की है। आरोपी यूपी व उत्तराखंड में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कोतवाली क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने लक्सर क्षेत्र से जावेद पुत्र हबीब निवासी ग्राम मखियाली थाना मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र.रवि सैनी पुत्र संजय कुमार निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर को सुल्तानपुर, रायसी व बिजनौर के थाना मण्डावर के अलग-अलग दो घरो में की गयी चोरी के माल के साथ दबोचा लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी देवबंद सहारनपुर जेल में एक दूसरे के संपर्क में आए और जेल से छुटने के बाद स्थान बदल-बदल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आरोपी जावेद के खिलाफ चोरी समेत विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मुकद्मे दर्ज हैं,रवि के खिलाफ भी कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण,एसएसआई मनोज गैरोला ,एसआई लोकपाल परमार,एसआई नवीन चौहान,एसआई कमल कांत रतूड़ी,हेडकांस्टेबल विनोद कुमार,शूरवीर तोमर,कांस्टेबल अजीत तोमर,ध्वजवीर सिंह,अनूप पोखरियाल,अरूण नेगी शामिल रहे।