धूमधाम से मनाया गया किडजी स्कूल का वार्षिकोत्सव
हरिद्वार। किड्जी स्कूल कनखल का 8वां वार्षिकोत्सव बच्चों और उनके माता-पिता के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर प्रेमचंद शास्त्री,स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा,सौरभ सारस्वत,थाना कनखल के सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार सोनी,नवीन चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा,ज़ीलर्न के क्षेत्र प्रबंधक अंकित शर्मा,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ओमदत्त शर्मा,करतार सिंह,आरएसएस के उपनगर कार्यवाह मनोज पाल,सेवानिवृत्त उप निरीक्षक दिल्ली पुलिस जयवीर सिंह,सामाजिक संस्था टीम बंधु के शुभम् धीमान,नीरज, अंकित शर्मा ने बच्चों को सांस्कृतिक दर्शन के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण,खेलकूद,पहाड़ी संस्कृति,नारी सशक्तिकरण पर बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। स्कूल की प्रिंसिपल प्रियंका शर्मा ने अपने उद्बोधन के माध्यम से सभी अभिभावकों का धन्यवाद स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिता सिंह और मानसी इरी ने किया। स्कूल की टीचर्स रिंकी,प्रिया,संध्या,रेखा, हिमानी,युक्ति,जिज्ञासा,सहकर्मी,ब्रिजेश और सुमेश ने आयोजन में सहयोग दिया। शयाशी,खुशबू और श्रेया ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी।शिवाय ने कश्मीर,लियान और अनंत ने गुजरात ,आश्विक ने असम,अथर्व और अदविका ने नागालैंड,अमीषा अग्रवाल ने महाराष्ट्र के दर्शन. रामायण गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया। बम-बम भोले गीत पर बच्चों ने प्रिशा,समृद्ध,प्रणिका ,रेयांश,मेधावी,क्रियांश,काशवी,शिवम,अंशिका,वीरांश,संस्कृति,विराट ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए पत्रकार सचिन शर्मा,एसआई अनिल कुमार सोनी,महिला एसआई भावना,तक्षशिला इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सूर्यप्रताप और उनकी पत्नी संगीता को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में किड्जी हर्रावाला सीमा तिवारी,किड्जी भानियावाला से सुमन पंवार,किड्जी ऋषिकेश से सीमा कोठारी,किड्जी शहास्त्रधारा रोड देहरादून से कनिका,ओमदत्त शर्मा,देवेन्द्र शर्मा,तरूण,वैभव,सौरभ जोशी,ओमकारी,माया शर्मा, विमलेश शर्मा,सीमा शर्मा और सोनिक शर्मा उपस्थित रहे।