डीपीएस की छात्रा गौरी टंडन ने ताईक्वांडों प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड मेडल

 हरिद्वार। डीपीएस की छात्रा 5वर्षीया गौरी टंडन ने मसूरी में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता गढ़वाल कप 2024 में 20किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल लाकर अपने स्कूल सहित हरिद्वार का नाम रोशन किया। गौरी टंडन इससे पूर्व भी ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी है। है। गौरी टंडन के पिता गेरा टंडन ने बताया कि गौरी का शुरू से ही खेल की तरफ  रुझान रहा है। पूर्व में भी गौरी स्कूल की तरफ से कई प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है और स्वर्ण पदक जीत चुकी है। उदय भारत सिविल सोसाइटी के फाउंडर सदस्य अनिल सती ने कहा की यदि गौरी टंडन को अच्छे कोच और बेहतर प्रशिक्षण मिलता है तो गोरी देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी देश का नाम रोशन करेगी। उत्तराखंड सरकार को ऐसे छात्र छात्राओं को अतिरिक्त प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहयोग देना चाहिए।