बैरागी कैंप में रह रहे किसी भी संत को उजड़ने नहीं दिया जाएगा-बाबा हठयोगी
हरिद्वार। अखिल भारतीय वैष्णों अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी एवं श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप बैरागी संत महापुरूषों की तपस्थली है। आदि अनादि काल से बैरागी कैंप में महाकुंभ मेले होते आ रहे हैं। लेकिन जब से यूपी और उत्तराखंड अलग-अलग राज्य बने हैं। तब से कुछ छुटभैया नेता यहां की फिजा को बिगाड़ने की नीयत से बैरागी कैंप को बदनाम कर रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री बाबा हठयोगी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। सभी अखाड़ों के संत महापुरूष प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियों में जुटे हुए हैं। ऐसे में अतिक्रमण के नाम बैरागी कैंप में रहने वाले संत महापुरूषों को नोटिस जारी किया जाना उचित नहीं है। उन्होंनें कहा कि बैरागी कैंप में किसी भी धर्मस्थल को उजड़ने नहीं दिया जाएगा।