जोनल स्तरीय बैंड प्रतियोगिता जीतकर लौटे गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों का हुआ स्वागत


 हरिद्वार। गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों ने जोनलस्तरीय बैंड प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय और देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता 6,7दिसंबर को लखनऊ में आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,एवं दस राज्यों के छात्र- छात्राओं ने ब्रास व पाइप बैंड में भाग लिया। गायत्री विद्यापीठ की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल किया। शानदार जीत के बाद,गायत्री विद्यापीठ के नौनिहालों का शांतिकुंज में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के डॉ.प्रणव पण्ड्या एंव शैलदीदी सहित शांतिकुंज के कार्यकर्ताओं ने नौनिहालों पर पुष्पवर्षा कर सभी का सम्मान किया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ.प्रणव पण्ड्या ने कहा कि यह सफलता न केवल गायत्री विद्यापीठ के लिए बल्कि उत्तराखंड राज्य के लिए भी गौरव की बात है। बच्चों ने जोनल स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। शैलदीदी ने बच्चों की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की और उन्हें बधाई दी। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य सीताराम सिन्हा सहित अनेक लोगों ने नौनिहालों की मेहनत व लगन की सराहना करते हुए जीत की बधाई दी।