हरिद्वार। यूपी सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि सभी अखाड़ों के संत महापुरूष हमारे लिए पूज्यनीय हैं। किसी धर्म स्थल या किसी संत महंत को नुकसान पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं है। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि संत महापुरूषों को ठेस पहुंचाना विभाग का उद्देश्य नहीं है। मंगलवार को बैरागी कैंप में चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से बनी 34दुकानों और जो रोहिंग्या परिवार के लोग अवैध रूप से बैरागी कैंप में रह रहे हैं,उन्हें हटाना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा बैरागी कैंप में अवैध रूप से पार्किंग भी चलायी जा रही है। जिससे विभाग की बदनामी हो रही है। अवैध रूप से चलायी जा रही पार्किंग पर कार्रवाई की जाएगी।
बैरागी कैंप में अवैध दुकानों और पार्किग को हटाया जाएगा-विकास त्यागी