हरिद्वार। उत्तराखंड उच्च न्यायालय की ओर से हरिद्वार निवासी हिमांशु सेन व पंकज मिगलानी समेत 21अधिवक्ताओं को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में उच्च न्यायालय तथा उत्तराखंड के जिला न्यायालयों के पक्षकार वाले लंबित मुकदमों में पैरवी करने के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। उच्च न्यायालय नैनीताल की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार देवेंद्र सिंह पाटनी,राम जी श्रीवास्तव,नंदन आर्य, प्रदीप जोशी,मेनका त्रिपाठी,सिद्धार्थ शाह,पंकज मिगलानी,आलोक मेहरा,बसवानंद मौलिखी,नागेश प्रकाश अग्रवाल,शोभित साहरिया,विकास पांडे,पियूष गर्ग,विपुल शर्मा,नवीश नेगी,वीरेंद्र कुमार ,संजय भट्ट,भगत सिंह मेहरा,हिमांशु सेन अजमानी,रंगोली पुरोहित एवं नीति राणा अधिवक्ता शामिल है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड शासन ने 29नवंबर को हिमांशु सेन को उत्तराखंड उच्च न्यायालय में क्रिमिनल साइड में ब्रीफ फोल्डर भी नियुक्त किया है ।
हिमांशु सेन व पंकज मिगलानी समेत 21अधिवक्ता उच्च न्यायालय की ओर से नियुक्त