पीआरडी द्वारा 20प्रशिक्षाणार्थियों को 14दिवसीय भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण
हरिद्वार। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा युवाओ को भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य से विकास खण्ड़-भगवानपुर की ग्राम पंचायत-भलस्वागज में प्रथम आओ-प्रथम पाओ के आधार पर 20प्रशिक्षाणार्थियों को 14दिवसीय भर्ती पूर्व सैन्य प्रशिक्षण का उद्घाटन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम में मुकेश कुमार भट्ट-व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग हरिद्वार,चिन्टू ग्रामप्रधान भलस्वागाज,निवेश कुमार सैन्य प्रशिक्षक (भूतपूर्व सैनिक),सतीश पाल प्रधानाचार्य राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज भलस्वागाज,सुनील राणा सहायक अध्याप क,महिपाल सिंह अवैतनिक व्यायाम प्रशिक्षक भगवानपुर,केशव सिंह कटारिया पीआरडी हल्का सरदार,रामजी तिवारी पीआरडी,आदेश कुमार पीआरडी.संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।