अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग पीएसए, फ्यूचर, रोज लाइंस व नवयुवक ए ने जीत लीग मैच
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन चार लीग मैच खेले गए। प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व केएलसीए के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएसए ने 35.1ओवर में 129रन बनाए। जिसमें हरकयांश ने 62रन बनाए। केएलसीए की तरफ से धु्रव चौधरी ने 3,वीर पटेल व सूर्यांश ने 2-2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए केएलसीए 32.4 ओवर में 69रन पर आउट हो गयी और पीएसए ने 60रन से मैच जीत लिया। पीएसए की तरफ से देवांश चौहान ने 5 व हरकयांश ने 3 विकेट लिए। पीएसए के ऑलराउंडर हरकयांश मैन ऑफ द मैच चुने गए। फयूचर क्रिकेट क्लब व नवयुवक क्रिकेट क्लब बी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्यूचर क्रिकेट क्लब ने 39.5 ओवर में 194 रन बनाए। जिसमें समीर मीणा ने 46रन का योगदान किया। नवयुवक बी की तरफ से शिवांश ने 4 व आदित्य ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवयुवक बी को 39 ओवर में 180रन पर आउट कर फ्यूचर क्रिकेट क्लब ने 14रन रन से मैच जीत लिया। नवयुवक बी की तरफ से सूर्या ने 86रन नाबाद और देव सैनी ने 30रन बनाए। फ्यूचर के गुरूशरण और योगेशपाल ने 4-4विकेट लिए।गुरूशरण मैन ऑफ द मैच चुने गए। एसएससीए और रोज लाइं्रस के बीच ऋषि क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएससीए ने 27.3ओवर में 110रन बनाए। जिसमें विदित भारद्वाज ने 50और नितेश ने 23रन का योगदान किया। रोज लाइ्रंस की तरफ से तन्मय ने 4,अनमोल ने 3और दक्ष चौधरी ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोज लाइंस ने 15.2 ओवर में 2 विकेट पर 113रन बनाकर 8विकेट से मैच जीत लिया। टीम की तरफ से नमन सिंह ने नाबाद 80रन बनाए। एसएससीए की तरफ से वंश और भाविक ने 1-1 विकेट लिया। रोज लाइंस के नमन सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए। रूड़की यंग और नवयुवक ए के बीच एसएससीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक ए ने 188 रन बनाए। जिसमें हर्ष कुमार ने 42,रोनित ने 26रन का योगदान किया। रूड़की यंग की तरफ से आदित्य शर्मा ने 4 व चिन्मय ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग 106 रन पर आउट हो गयी और नवयुवक ए ने 82रन से मैच जीत गयी। रूड़की यंग की तरफ से सिद्धांत राजपूत ने 30और निखिल कश्यप ने 24रन बनाए। नवयुवक ए की तरफ से गौरव सैनी ने 5 व अक्ष ने 3विकेट लिए। गौरव सैनी मैच ऑफ द मैच चुने गए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,पारस,चिराग कथूरिया,रवि कुमार,शाहनवाज,योगेश,मंजीत व भरतवीर ने तथा स्कोरिंग देव सेठी,रितेश, आदित्य तोमर व समीर आलम ने की।एसोसिएशन के सह सचिव चंद्रमोहन बड़थ्वाल,ऑब्जर्वर राजन राणा,अंकित शर्मा,मोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।