निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कराया 101 कन्याओं का सामूहिक विवाह
हरिद्वार। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने 101गरीब और अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया हैं। लक्सर में सपन्न हुए सामूहिक विवाह समारोह में विधायक उमेश कुमार की और से कन्याओं को घरेलू-सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किए गए। बुधवार को खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा अपने जन्मदिन पर क्षेत्र की 101गरीब और अनाथ कन्याओं का निजी खर्चे पर सामूहिक विवाह कराया। इससे पूर्व भी खानपुर विधायक द्वारा 501गरीब और अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है। लक्सर में सम्पन्न हुए इस विवाह में कई वीआईपी मेहमानों ने भी शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया। एक ही मैदान में हिंदू और मुस्लिम जोड़े एक दूसरे के जीवनसाथी बने।