केदारनाथ उपचुनाव में हुई उत्तराखंड के विकास की जीत- सुनील सेठी

 हरिद्वार। वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सेठी ने केदारनाथ सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते हुए मुख्यमंत्री धामी समेत प्रदेश संगठन को बधाई देते हुए इसे भगवान केदारनाथ का भाजपा को आशीर्वाद तथा केदारघाटी की जनता की जीत बताया। सेठी ने कहा कि उत्तराखंड में जनता के लिए जो विकास भाजपा सरकार के शासन में हो रहा है। उसे देखते हुए जनता ने आशा नौटियाल को अपना आशीर्वाद देकर एकबार फिर भाजपा को मजबूत करने का काम किया और प्रधानमंत्री मोदी की रीति नीतियों पर अपना वोट किया। शुभकामनाए देने वालो में भूदेव शर्मा,धर्मपाल प्रजापति,अनिल कोरी,पंकज माटा,राहुल शर्मा,राकेश सिंह,एसएन तिवारी,एसके सैनी,मयंक शर्मा,आनंद सिंह,सचिन अग्रवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।