हरिद्वार। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र धीमान ने राज्य की युवा विश्वकर्मा ब्रिगेड को भंग कर दिया है। रविन्द्र धीमान ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा एवं महासभा के उत्तराखंड प्रभारी बृजेश शर्मा के निर्देशों पर उत्तराखंड राज्य की युवा विश्वकर्मा ब्रिगेड को भंग किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामाश्रय विश्वकर्मा ने कहा कि नई कमेटी 15दिन के अंतराल पर घोषित की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है। जिसमें प्रभारी बृजेश शर्मा,योगेश धीमान,सुनील धीमान,सोहनलाल,रविन्द्र धीमान को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष रविंदर धीमान ने कहा कि जल्द ही कमेटी की घोषणा की जाएगी की जाएगी। समाज के लोगों से इस संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा। समाज के हितों में महासभा निर्णायक भूमिका निभा रही है। सभी के हितों को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है।
अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की राज्य युवा विश्वकर्मा ब्रिगेड भंग