दसवें दिन भी जारी रहा महिलाओं का धरना


 हरिद्वार। ग्राम सभा से मिली पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए जगजीतपुर स्थित अंबेडकर भवन में धरने पर बैठी अनुसूचित जाति की महिलाओं का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने दीपावली का भी बहिष्कार किया और दीपावली नहीं मनायी। धरने पर बैठी महिलाओं कुमारी प्रमिला,सुखबीरी देवी,विद्या देवी,सीतादेवी,कलावती, मैना,सुबलेश,अमरकली व सुलोचना देवी का आरोप है कि पुलिस और तहरसील प्रशासन के कुछ लोगों ने ग्राम सभा से मिली उनकी पट्टे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करा दिया है। महिलाओं का कहना है कि पट्टों को लेकर विवाद भी न्यायालय में विचाराधीन है। तहसील प्रशासन ने पट्टा धारकों को कब्जा खाली करने के लिए कोई नोटिस भी जारी नहीं किया। रिंग रोड़ के लिए अधिगृहित की गयी पट्टों की भूमि का मुआवजा एक ऐसे व्यक्ति को दिला दिया गया। जिसका उक्त भूमि के किसी भी भाग पर कभी कोई कब्जा नहीं रहा। महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।