भाजपा नेत्री ने समर्थकों संग ली आप की सदस्यता


 हरिद्वार। वार्ड नंबर 36 में नगर निगम की तैयारियों को मजबूत करते हुए वार्ड के भावी पार्षद उम्मीदवार आरिफ पीर के नेतृत्व में वार्ड की बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष खुशनुदा एवम बीजेपी की ही मोर्चा की महामंत्री सुल्ताना पीर ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इनकी सदस्यता ग्रहण करने से इस वार्ड में पार्टी काफी मजबूत होगी ऐसा हमें विश्वास है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजी.संजय सैनी ने कहा कि इस वार्ड में आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे इस वार्ड की जनता काफी प्रभावित हैं। इन महिलाओं का कहना है कि भाजपा व कांग्रेस के पास महिलाओं हेतु कोई विकास की योजना नहीं है और ना ही इन पार्टियों की सोच है। लगातार उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अत्याचार/अनाचार की खबरें आती रहती है। उत्तराखंड में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। सभी महिलाओं ने राशन कार्ड समय पर नहीं बन रहे या राशन कार्ड नहीं बन रहे इस समस्या को प्रमुखता से उठाया। इस अवसर पर सदस्यता लेने वालों में जुनैद,सादिक,साजिद,जाकिर हुसैन रशीदा,नूरजहां,फुरकान,रिहाना,  सहराबनो,शाहिना बानो,इमराना,रुखसाना बेगम, रोशन,रुखतार,शाइस्ता,रोना खान,चांद उस्मानी ,परवीन,रिहाना,नसीम ,रोशन जहां ,शाहिस्ता,जरीना,आयशा थे।