देशी व कच्ची शराब समेत दो दबोचे

 हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जटलेश्वर मंदिर पुल जटवाड़ा के निकट से गिरफ्तार किए गए आरोपी करन उर्फ कंकू पुत्र राधेश्याम निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर के कब्जे से देशी शराब माल्टा के 55टेट्रा पैक बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। इसके अलावा लकसर कोतवाली पुलिस ने बाइक से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर कच्ची शराब बरामद की है। रायसी क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी पीतम पुत्र नथमल निवासी गंगदासपुर लक्सर के कब्जे से 20लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। शराब तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनिमय के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई रंजीत नौटियाल,कांस्टेबल अनिल वर्मा,सुरेश चौहान शामिल रहे। वही दूसरी ओर सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। बाल्मिीकि बस्ती स्थित काली मंदिर के पास गिरफ्तार किए गए आरोपी मनोज कुमार पुत्र शोभाराम के कब्जे से पुलिस ने पैन,डायरी व 1080 रूपए की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।