चाकू समेत दबोचा

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हसीन पुत्र ताहिर निवासी ग्राम लण्ढौरा कोतवाली मंगलौर को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई हरीश गैरोला, कांस्टेबल संदीप रावत, होमगार्ड भूषण शामिल रहे।