तीन दिन तक निरंतर धरना प्रदर्शन करेंगे लघु व्यापारी-संजय चोपड़ा

 


हरिद्वार। नगर निगम प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बिरला चौक से चण्डी चौक तक पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत वेंडिंग जोन व हॉकिंग जोन में स्थापित किए जाने की मांग भी की। संजय चोपड़ा ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों का शोषण और उत्पीड़न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना,उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का घोर उल्लंघन कर फुटपाथ पर रोजगार करने वाले लघु व्यापारियों को उनके स्थान से वंचित किया जाना अन्याय पूर्ण है। उन्होंने कहा कि शोषण व उत्पीड़न के विरोध में नगर निगम क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर तीन दिन तक निरंतर धरना प्रदर्शन लघु व्यापारियों की न्याय संगत मांगों को उठाया जाएगा। जिला अध्यक्ष राजकुमार ने कहा नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि वर्ष 2018 में 2500लघु व्यापारियों का पंजीकरण नगर निगम प्रशासन द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उत्तरी हरिद्वार के लघु व्यापारी संगठित होकर तीन दिवसीय आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पंडित मनीष शर्मा, वीरेंद्र कुमार,श्याम कुमार,मोहन लाल,नीतीश अग्रवाल,सुनील कुमार,चंदनसिंह रावत,जयसिंह बिष्ट,सत्यपाल सिंह,नईम सलमानी,आजम अंसारी,जय भगवान,भोला यादव,लालचंद गुप्ता,सचिन राजपूत,प्रधुमन सिंह,विकास सक्सेना,पूनम माखन,नम्रता सरकार,मंजू पाल,पुष्पा देवी,सीमा देवी ,सुनीता चौहान आदि लघु व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल रहे।