बैटरी चोरी करने के आरोपी दबोचे

 


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रक की बैटरी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार की गयी चोरी की गयी बरामद की है। श्यामपुर कांगड़ी निवासी विजयपाल डंगवाल ने हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया से ट्रक की बैटरी चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करने में जुटी पुलिस टीम ने दिनेश कुमार पुत्र बृजभूषण निवासी संजय नगर टिबडी कोतवाली रानीपुर व अनिल वर्मा पुत्र राजबहादुर निवासी इन्द्राबस्ती कोतवाली रानीपुर को चोरी की बैट्री समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई भगत सिंह,कांस्टेबल जीवन सिंह व नवीन जोशी शामिल रहे।