हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के लिए हरिद्वार जिला कांग्रेस प्रभारी बनाये गए प्रकाश जोशी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर हरिद्वार आएंगे। 12 व 13नवम्बर को जिले के सभी नगर निगम,नगर पालिका और नगर पंचायत के कार्यकर्ताओ से बैठक कर चर्चा करेंगे। ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राजीव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय पर हरिद्वार आ रहे प्रकाश जोशी मंगलवार को 11बजे शिवालिक नगर में शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद 01बजे नेहरू युवा केंद्र में हरिद्वार नगर निगम को लेकर हरिद्वार के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। बैठक के बाद 3बजे प्रैसवार्ता और 4बजे नगर पंचायत सुल्तानपुर कुन्हारी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। शाम 6बजे लकसर में और रात्रि 8बजे रूड़की में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 13नवम्बर को नगर पंचायत पिरान कलियर, झबरेड़ा,भगवानपुर,ढंढेरा,इमलीखेड़ा,रामपुर,पाडली और लंढोरा पर चर्चा होंगी।
कांग्रेस जिला प्रभारी प्रकाश जोशी कार्यकर्ताओं से करेंगे निकाय चुनाव को लेकर चर्चा