हरिद्वार। कनखल स्थित काल भैरव मंदिर आशारोड़ी के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भगवान शनिदेव की लीला संसार में अपरंपार है। शनिदेव पलभर में गरीब को अमीर बना देते हैं और करोड़पति को खाकपति बना देते हैं। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आए श्रद्धालु भक्तों को संबोधित करते हुए महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में तीन बार साढ़ेसाती आती है। प्रथम बार बचपन में,दूसरी बार युवावस्था में और तीसरी बार वृद्धावस्था में। उन्होंने कहा कि शनिदेव ही साढ़ेसाती के संकट को दूर करते हैं। शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार की रात में काले चने पानी में भिगों दें। शनिवार को भीगे चनों का प्रसाद करें,इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं और साढ़ेसाती का प्रभाव कम होता है। इसके अलावा अमावस्या की रात में 8बादाम और काजल की डिबिया को काले कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा सदैव बनी रहती है और कारोबार में बरकत होती है। महंत कौशलपुरी महाराज ने देवताओं के न्यायाधीश शनिदेव सद्मार्ग पर चलने और सत्य आचरण का पालन करने वालों पर सदैव प्रसन्न रहते हैं। इसलिए जीवन में सदैव सत्याचरण का पालन करते हुए सद्मार्ग पर चलें,गरीब,असहाय लोगों की मदद करें। अपनी आय का दसवां हिस्सा धर्म कार्य के लिए उपयोग करें। नशे से दूर रहें और सात्विक आहार और व्यवहार नियम का पालन करें। जो व्यक्ति पूर्ण श्रद्धाभाव से 7शनिवार पूर्ण श्रद्धाभाव से शनिदेव की पूजा अर्चना करता है,उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
शनिदेव ही दूर करते हैं साढ़ेसाती का संकट-महंत कौशलपुरी