हरिद्वार। खेल महाकुम्भ-2024 के सातवें दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में विकास खण्डस्तर से चयनित टीमों के बीच खो-खो की प्रतियोगितायें स्पोटर््स स्टेडियम में तथा एथलेटिक्स प्रतियोगितायें नवोदय विद्यालय रोशनाबाद में आयोजित की गयीं। खो-खो की अण्डर-14 बालक एवं बालिका वर्ग में विकासखण्ड बहादराबाद की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकासखण्ड रूड़की व खानपुर की टीमें क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। एथलेटिक्स में दौड़,गोला फेंक,लम्बी कूद के बालक/बालिकाओं की प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। अण्डर-14एथलेटिक्स 600मी.दौड़ में विधिपाल ने 1 मि0 53से. में दौड़ पूरी कर खिताब अपने नाम किया,तन्नू ने 2 मि.के साथ दूसरा व सैवी ने 2 मि0 6 से. में दौड़ पूरी कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी आयु वर्ग के बालिका एथलेटिक्स लम्बी कूद में निधि पाल ने 4.10मी.की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, स्वाति 4.05 मी0 तथा आदि 3.78 मी.की दूरी के साथ क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। एथलेटिक्स की अन्य स्पर्धाओं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में अण्डर-17 एथलेटिक्स,गोला फेंक-हर्ष राकेश,पियुष प्रताप,प्रियांशु,निरूपमा पाल,तनुशिखा,करिश्मा,लम्बी कूद कार्तिक कुमार प्रियांशु शिवम रिया,हिमंाशी सैनी,मुस्कान,800मी0 दौड़-नितिन,हिमंाशु कुमार सोलित ,मनीषा शालिनीसानिया,200मी0दौड़-अंशुल,रिंकू,अनन्तकुमार,पिंकी सोनाक्षी पूजा,1500मी.दौड़-रियाबसर,विशाखागुंजन,अण्डर-20एथलेटिक्स गोला फेंक-देव चौधरी,पार्थ शर्मा,गौरव नौटियाल,रिया पाल,सुहानी चौहान,आरती देवी,1500 मी0दौड-़अरविन्द कुमार,यश सक्सेना ,आर्यन कुमार,पायल रश्मि चान्दनी-800मी0 दौड़ देवराजअश्वनी अनिवेश ,खुशी आरती चांदनी ,200 मी0 दौड़ विशु,अजय कुमार,अनजहिमानी,आशारहमान,निकित प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में आदेश डबराल,विकास,अश्विनी भट्ट,तेज सिंह राणा,जितेन्द्र सिंह तोमर,शुभम बोरा ,पुलकित,जसबीर,समीर,सुमित,निशू कुमार,महिपाल,राहुलबाबू,दिग्विजय सिंह,प्रसून दास,सचिन कटारिया,विकास कटारिया,संग्राम सिंह,नदीम आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर दिलीप दास,मुकेश सैनी,जितेन्द्र पुण्डीर,प्रदीप सिंह-उप-क्रीड़ा अधिकारी,श्रीमती शिक्षा बिष्ट ,सन्दीप खंकरियाल,अनिल कुमार,अवनीश कुमार एवं खेलप्रेमी तथा खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरूंग द्वारा पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय द्वारा समस्त सहयोगियों तथा निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आज की प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।