जंगली जानवरों से पीडित किसानों की समस्याओं का शीघ्रता से होगा समाधान

 


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को महत्वपूर्ण बैठक वन विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम गाड़ोवाली में संपन्न हुई। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया। ग्रामीण क्षेत्रों के गांव जमालपुर कलां, बहादरपुर जटृ,गाड़ोवाली,पंजनहेड़ी,अजीतपुर,कटारपुर,सराय,मिश्रपुर,जियापोता,सराय आदि क्षेत्रों में लगातार जंगली हाथियों की बढती दहशत को लेकर यह बैठक संपन्न हुई। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रतिदिन हाथियों से किसानों की फसल बर्बाद हो रही है और अब तो क्षेत्र में रहने वाला आमजनमानस भी सुरक्षित नहीं है। किसानों ने समस्याएं विभाग के आला अधिकारियों से बताई। बैठक में उपस्थित उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह को भी किसानों की समस्या से अवगत कराया गया जंगली जानवरों के द्वारा हो रही लगातार फसलों के नुकसान के मुआवजे के लिए किसानों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा क्षेत्र में कैंप लगाकर सभी किसानों की मुआवजा की समस्या का समाधान किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने अधिकारियों को कहा कि किसानों की समस्याएं सभी को मिलजुल कर शीघ्र समाधान करना होगा। डीएफओ वैभव सिंह ने बैठक में सभी किसानों की समस्या सुनते हुए सभी को आश्वासन दिया कि यह समस्या पिछले कुछ सालों से निरंतर चली हुई आ रही है,लेकिन अब इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर निजात दिलाना ही होगा। डीएफओ ने एक सप्ताह के अंदर-अंदर जिले के सभी क्षेत्राधि कारियों को अपने अपने क्षेत्र में सजक रहने के साथ-साथ निर्देशित किया कि किसानों से सुझाव लेकर अति शीघ्र कार्रवाई करनी होगी। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने बताया कि बीते दिन ग्राम गाड़ोवाली में हाथी ने एक किसान के ऊपर हमला कर दिया था जो की गंभीर रूप से घायल हो गए थे किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी। बैठक में क्षेत्र के लगभग 12गांव के ग्राम प्रधान व लोग उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने-अपने सुझाव वन विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य रूप से डीएफओ वैभव कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी,वन विभाग एसडीओ हरिद्वार संदीपा शर्मा, एसडीओ रुड़की शिवी जोशी, वन्यजीवक प्रतिपालक अजय लिंगवाल,रेंजर हरिद्वार शैलेंद्र सिंह नेगी,रेंजर श्यामपुर पंकज ध्यानी,हरीश गैरोला,खानपुर मोहन सिंह रावत,बी.डी.तिवारी,ग्रामप्रधान जमालपुर कला हरेंद्र चौधरी,राजेश वर्मा,मनीष कुमार,नफीस अंसारी,उपवन क्षेत्राधिकारी,गजेंद्र सिंह,वन दरोगा शैलजा ,चौधरी राजाराम सिंह,अरुण पंडित,कल्याण चौधरी,डॉ.विक्रम सिंह, ऋषिपाल गांधी,विशाल चौधरी ,इरफान अंसारी,नईम अंसारी,मुकर्रम अंसारी,यशपाल सिंह,सुप्रीत चौधरी,बृजपाल सैनी,इनायत अंसारी,गुलशनम,अभिषेक नौटियाल,सत्य कुमार,मनीषा रावत,रूपा सैनी,प्रदीप कुमार,गौतम राठौड़ ,अमित सैनी,हेमा यादव,दुष्यंत सैनी,मनोज कुमार,सुनील कुमार,जगबीर सिंह,राज सिंह, प्रमोद सिंह,तौसीफ अंसारी,जयप्रकाश सिंह,दीपेंद्र सिंह संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।