हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में सातवां इंटरस्कूल रचनात्मक कला और शिल्प प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतर-विद्यालयी ‘कलांगन प्रतियोगिता’ में विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में डी.पी.एस.दौलतपुर व जूनियर कनखल के अलावा,डी.पी.एस.रुड़की,डी.पी.एस.रानीपुर,डी.ए.वी.हरिद्वार,माउंट लिट्राजी स्कूल रूड़की,माउंट लिट्राजी स्कूल हरिद्वार पी.एम.एस.हरिद्वार,न्यू सेंट थॉमस,धूम सिंह,मोंटफोर्ट स्कूल,माँ सरस्वती,माँ आनंदमयी मेमोरियल स्कूल रायवाला,आर.के.एस.मेमोरियल स्कूल,श्रीराम विद्यामंदीर,डिवाइन लाइट स्कूल,जमदग्नि पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों के 400से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा कैनवास शूज पेंटिंग,कैनवास पेंटिंग,लिप्पन कला, रंगोली,कोस्टर,मेहंदी,जूट बैग और पेपर बैग आदि पर चित्रों की प्रस्तुति की गई। छात्रों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखा गया। निर्णायक मंडल श्रीमती नीलम वर्मा,श्रीमती नीरू जैन, श्रीमती सीमा गाबा एवं विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन विकास गोयल और प्रधानाचार्या पूनम श्रीवास्तव उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के भीतर छिपी कलात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना और उनकी सृजनात्मकता को निखारना था। विद्यालय के प्रो.वाइस चेयरमैन विकास गोयल ने कहा कि बच्चों के अंदर की प्रतिभाओं को निखारने के लिये विभिन्न शैक्षिकऔरसृजनात्मक गतिविधियाँ कराई जाना बेहद ज़रूरी हैं। निर्णायक मंडलों के द्वारा प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इस‘कलांगन प्रतियोगिता’ने न केवल छात्रों की कला में रुचि बढ़ाई, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्रदान किया।विभिन्न स्कूलों के अतिथियों और प्रतिभागियों सहित सभी ने डीपीएस दौलतपुर द्वारा इस कार्यक्रम में किए गए प्रयासों की सराहना की।
डी.पी.एस.दौलतपुर में ‘कलांगन प्रतियोगिता’ का आयोजन