जमीन धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने किया दिल्ली से गिरफ्तार


 हरिद्वार। फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम करने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। नवोदय चौक शिवालिक गंगा विहार रोशनाबाद निवासी व्यक्ति ने नवम्बर 2023 में पुलिस को तहरीर देकर 4 आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता उसकी मां के साथ धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट अपने नाम करना व गली गलोच कर जान से मारने की धमकी देने का मुकद्मा दर्ज कराया था। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने एक साल से फरार चल रहे आरोपी शिवा पुत्र मुरली निवासी गंगा विहार कालोनी थाना सिडकुल हरिद्वार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल,कांस्टेबल संदीप कुमार व नवीन क्षेत्री शामिल रहे।