हरिद्वार। लावारिस हालत में रोते बिलखते मिले एक बच्चे को ज्वालापुर पुलिस ने परिजनों से मिला दिया। बिछड़े बच्चे के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आाभार जताया। शुक्रवार को बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर को बाजार में एक बच्चा रोता बिलखता लावारिस हालत में मिला। नाम पता पूछने पर वक केवल अपना नाम आर्यन ही बताया। एसआई देवेंद्र तोमर और कांस्टेबल रवि चौहान ने आसपास के मौहल्लों,दुकानदारों व स्थानीय लोगों से बच्चे के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया। लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पायी। इसके बाद बच्चे को कोतवाली ले जाया गया और उसके परिजनों की तलाश के लिए सोशल मीडिया व्हाटसअप और फेसबुक पर सूचना प्रसारित की गयी। काफी प्रयासों के बाद विष्णु लोक कालोनी निवासी बालक के परिजनों का पता चल पाया। सूचना पाकर परिजन कोतवाली पहुंचे। माता पिता को सामने देख बच्चा तुरंत उनके गले लग गया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चा सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।