चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने दिया मूल निवास भू कानून स्वाभिमान रैली को समर्थन

 हरिद्वार। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति की हरिद्वार जिला कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति द्वारा 10नवंबर को आयोजित की जा रही मूल निवास 1950व भू कानून को लेकर रैली को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। समिति ने चिन्हित व अचिन्हित सभी राज्य आंदोलनकारियों व आम जनमानस से भी रैली में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील है। रैली की सफलता के लिए समिति ने प्रचार प्रसार भी शुरू कर दिया है। समिति के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट ने रैली का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि राज्य गठन के बाद से बाहरी भूमाफियाओं द्वारा लगातार उत्तराखंड के दोहन किया जा रहा है। उत्तराखंड में अभी तक चुने गए सभी जनप्रतिनिधियों व सरकारों ने उत्तराखंड के हितों की मूल भावनाओं की तरफ ध्यान नहीं दिया है। समर्थन करने वालों में जिलाध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट,महामंत्री रोहित प्रताप सिंह,शहर अध्यक्ष विनोद डंडरियाल,नत्थी लाल जुयाल, मनोज जोशी,राधा बिष्ट,बसंती पटवाल,राजेश बिंजोला,रविंद्र भट्ट,आनंद सिंह नेगी,गिरीश भट्ट, राजेश गुप्ता व भीमसेन रावत शामिल रहे।