हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति वैलफेयर सोसायटी के संयोजन में सामुदायिक केन्द्र फेस-3 शिवालिक नगर में सविधान दिवस धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो ने पंचशील प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसार भारती देहरादून के अपर निदेशक कुलभषण एवं संचालन ब्रहमपाल सिंह तथा देवेन्द्र भास्कर ने किया। मुख्य अतिथि महासचिव उत्तराखण्ड एससी एसटी एसोसिएशन के महासचिव सी.एल भारती कहा कि भारत का संविधान दुनिया का महानतम दस्तावेज है। सभी को संविधान पढ़ना चाहिए और इसका अनुपालन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शान्ती लाल रघुवाण ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि संविधान वह दस्तावेज है जो हमें अपने अधिकारो के लिए लड़ना सिखाता है। उन्होंने महिलाओं को विस्तार से उनके अधिकारों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सीपी सिंह, भानपाल सिंह,पीएस कपिल,बीएस तेजियान,शशीकांत,विनय शक्करवाल,सत्यपाल,नाथीराम,एमपी सिंह,एससीएस भास्कर,आरएल सुमन,सुखपाल सिंह,मंजीत सिंह,मलखान सिंह,पवन कुमार,शंकर दत्त,राजेंद्र कुमार,अंजना,राजकुमारी, विनोद कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति सोसायटी ने धूमधाम से मनाया संविधान दिवस
हरिद्वार। डा.भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति वैलफेयर सोसायटी के संयोजन में सामुदायिक केन्द्र फेस-3 शिवालिक नगर में सविधान दिवस धूमधाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो ने पंचशील प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसार भारती देहरादून के अपर निदेशक कुलभषण एवं संचालन ब्रहमपाल सिंह तथा देवेन्द्र भास्कर ने किया। मुख्य अतिथि महासचिव उत्तराखण्ड एससी एसटी एसोसिएशन के महासचिव सी.एल भारती कहा कि भारत का संविधान दुनिया का महानतम दस्तावेज है। सभी को संविधान पढ़ना चाहिए और इसका अनुपालन करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शान्ती लाल रघुवाण ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। एसपी सिंह इंजीनियर ने कहा कि संविधान वह दस्तावेज है जो हमें अपने अधिकारो के लिए लड़ना सिखाता है। उन्होंने महिलाओं को विस्तार से उनके अधिकारों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर सीपी सिंह, भानपाल सिंह,पीएस कपिल,बीएस तेजियान,शशीकांत,विनय शक्करवाल,सत्यपाल,नाथीराम,एमपी सिंह,एससीएस भास्कर,आरएल सुमन,सुखपाल सिंह,मंजीत सिंह,मलखान सिंह,पवन कुमार,शंकर दत्त,राजेंद्र कुमार,अंजना,राजकुमारी, विनोद कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।