स्मैक समेत दो गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर पुलिस ने स्मैक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 10.34ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री रोकने के एसएसपी के निर्देशों पर कोतवाली प्रभारी द्वारा गठित पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र में छापामारी व चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर व लक्सर कस्बा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए सचिन कुमार पुत्र मुनेश कुमार निवासी ग्राम टांडा महतोली लक्सर के कब्जे से 6.19ग्राम स्मैक व इलैक्ट्रानिक तराजू तथा अश्वनी पुत्र स्व.ईशम सिह निवासी ग्राम महतोली लक्सर को 4.15ग्राम अवैध स्मैक व 1100 रूपए बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई लोकपाल परमार,एसआई नवीन चौहान,कांस्टेबल अजीत तोमर ,अरूण नेगी,दिगम्बर राय,किशोर नेगी शामिल रहे।