एक माह के लिए किया जिला बदर

 हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने अपर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर तड़ीपार की कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को एक महीने के लिए जिला बदर किया गया। राजन पुत्र करण सिंह निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर को ढोल नगाड़ों के साथ 30दिन तक हरिद्वार जिले में प्रवेश ना करने की हिदायत के साथ यूपी के जिला बिजनौर रवाना किया गया। बिजनौर पुलिस के साथ समन्वय कर जिला बदर की कार्यवाही करते हुए बिजनौर पुलिस से तड़ीपार किए गए आरोपी की निगरानी करने की अपील भी की गयी।