देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत समाज की अहम भूमिका -स्वामी निर्मलदास

 हरिद्वार। गौगंगा सेवा धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास महाराज के संयोजन में विश्व कल्याण की कामना के लिए तारा बाबा घाट पर विशेष धर्मिक अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान में योगगुरू बाबा रामदेव के अनुज रामभरत,महंत दामोदर दास,स्वामी रविदेव शास्त्री,स्वामी दिनेश दास,महंत कपिल मुनि,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,स्वामी हरिहरानन्द सहित कई संत महंत व श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान सभी संतों ने तारा बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। स्वामी निर्मलदास महाराज ने कहा कि देश की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत समाज की अहम भूमिका है। तपस्वी व सिद्धसंत तारा बाबा की प्रेरणा से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान से आध्यात्मिक ऊर्जा विश्व कल्याण का आधार बनेगी। रामभरत ने कहा कि परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में ही भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी को सद्गुरू से प्राप्त ज्ञान को आचरण में धारण कर मानव कल्याण में योगदान करना चाहिए। महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि आदि अनादि काल से सनातन धर्म अक्षुण्ण रहा है और हमेशा विश्व का मार्गदर्शन किया। युवा संत सनातन धर्म की रीढ़ हैं और धर्म रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने को तैयार हैं।