पुलिस ने ग्रामीणों को दी नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी


 हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने ग्राम सराय में गोष्ठी के जरिए ग्रामीणों को मादक पदार्थो के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों,उत्तराखंड पुलिस एप गौरा शक्ति,ई-एफआईआर,साईबर क्राईम, महिलाओं से संबंधित अपराध,यातायात आदि के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी। एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में चौकी बाजार अंतर्गत आयोजित गोष्ठी के दौरान एसएसआई नितिन चौहान,एसआई ललिता चुफाल ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए मोहल्ले और आस पड़ोस में नशा करने वाले लोगों की काउंसलिंग कर नशा मुक्त करने व नशा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने के संबंध में ग्रामीणों के साथ चर्चा की और साथ ही नशा कारोबारियों की मदद करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। गोष्ठी में शामिल लोगों ने पुलिस की पहल की सराहना करते हुए सहयोग आश्वान दिया। गोष्ठी में कांस्टेबल महेंद्र तोमर,दिनेश कुमार आदि शामिल रहे।