हरिद्वार। बी.एच.ई.एल.अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सी.एफ.एफ.पी के तत्वाधान मे रविवार को डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन सेक्टर-1 में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता के लिए ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का आयोजन पांच वर्गो आयोजित किया गया, जिसमें महिला वर्ग भी शामिल हुई। प्रतियोगिता में बडी संख्या मे हरिद्वार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं संरक्षक डा. भीमराव अम्बेडकर शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम आर.एल.व्यास,अति विशिष्ट अतिथि रोहित प्रताप सिंह वरि.प्रबंधक भेल,विशिष्ट अतिथि नितेश दाबडे सचिव डॉ.भीमराव अम्बेडकर भवन ने प्रश्न पत्र का वितरण कर परीक्षा का शुभारंभ किया। परीक्षा के परिणाम की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण 26नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे किया जायेगा। अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सचिव योगेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में उत्साह वर्धन करती हैं बौद्धिक रूप से युवा पीढ़ी मजबूत होती है। एसोसिशन अध्यक्ष अरविंद कुमार एवं सचिव योगेंद्र सिंह,कोषाध्यक्ष अजय कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार एवं कृतज्ञता प्रकट किया। ज्ञानार्जन प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने मे विशेष सहयोग प्रदान करने वाले कुलदीप सिंह,आनंद प्रकाश,रविकान्त बन्धु,अरविंद कुमार,अनूप कुमार, सोमपाल सिंह,धीर सिंह,राज सिंह,मोहक्कम सिंह,संतोष खरवार,देवेंद्र भास्कर,राजेश कुमार,मनोज कुमार,करण पाल,पवन कुमार,भगवान दास,गौतम,जितेंद्र धर्मराज,अशोक कटारिया,सुनील कुमार, मुकेश कुमार,ललित कुमार,संदीप कुमार,बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहें।