हरिद्वार। सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा बैरागी कैंप से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए नोटिस जारी किए जाने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूष प्रयागराज महाकुंभ में व्यस्त हैं। एक जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है। ऐसे में अतिक्रमण के नाम पर संत महापुरूषों को नोटिस जारी नहीं किया जाना चाहिए। सिंचाई विभाग को संत महापुरूषों के महाकुंभ मेले में व्यस्तता को देखते हुए नोटिस को वापस लेना चाहिए। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि समस्त संत समाज एक है। अतिक्रमण के नाम पर किसी भी संत महंत का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी संत का उत्पीड़न किया गया और अतिक्रमण के नाम पर किसी धार्मिक स्थान को क्षति पहुंचायी गयी तो सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश संत समाज का आक्रोश झेलने को तैयार रहे।
अतिक्रमण के नाम पर किसी भी संत का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी