हरिद्वार। नाबालिग को भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में थाना कनखल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दारागंज पोस्ट नियामतपुर बिल्वा सहमतली बिजनौर यूपी हाल निवासी सिडकुल ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताए जाने व वापस ना आने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने नाबालिका को बरामद कर उसके बयानों के आधार पर आरोपी गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर उ.प्र का को बैरागी कैंप बजरीवाला से बरामद कर लिया। पुलिस टीम में महिला एसआई भावना पंवार, कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल,कांस्टेबल संजू सैनी शामिल रहे।
नाबालिका को भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। नाबालिग को भगा ले जाने और दुष्कर्म के मामले में थाना कनखल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दारागंज पोस्ट नियामतपुर बिल्वा सहमतली बिजनौर यूपी हाल निवासी सिडकुल ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिक पुत्री के घर से बिना बताए जाने व वापस ना आने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने नाबालिका को बरामद कर उसके बयानों के आधार पर आरोपी गौरव जाटव पुत्र प्रताप जाटव निवासी ग्राम पीपलसाना थाना धामपुर जिला बिजनौर उ.प्र का को बैरागी कैंप बजरीवाला से बरामद कर लिया। पुलिस टीम में महिला एसआई भावना पंवार, कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल,कांस्टेबल संजू सैनी शामिल रहे।