अखाड़ा परिषद श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने दी अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि

 


हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लॉक में हुए दर्दनाक बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। एसएमजेएन कालेज में आयोजित प्र्रार्थना सभा के दौरान श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, कालेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दुख की इस की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की और प्रशासन से अनुरोध किया कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद और राहत प्रदान की जाए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। ताकि इस तरह की हृदयविदारक घटनाओं को रोका जा सके। उत्तराखंड उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य और एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हादसा बेहद दुःखद है। पूरा उत्तराखंड मृतकों के परिवारों के साथ खड़ा है। शोक व्यक्त करने वालों में डा.संजय माहेश्वरी,प्रो.विनय थपलियाल,डा.शिवकुमार चौहान,डा.मनोज सोही,मोहनचन्द्र पांडेय और कालेज के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।