ब्राह्मण फेडरेशन का महाधिवेशन संपन्न, विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान

पुरातन परंपरा व ज्ञान से प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें-  ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप 


 हरिद्वार।ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित महाधिवेशन एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का समापन रविवार को भूमा निकेतन में संपन्न हुआ जिसमें सामाजिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण को लेकर संकल्प व्यक्त करते हुए शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा रोजगार आदि विषयों पर विशिष्ट प्रयास करने का संकल्प दोहराया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप एवं अध्यक्षता फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप ज्योति ने की। आरंभ में महामंत्री पंडित पदम प्रकाश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय एवं फेडरेशन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी ब्रह्मस्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सभ्यता,संस्कृति व ज्ञान विश्व में पुरातन काल से सर्वश्रेष्ठ रहा है और भारत ने विश्व का मार्गदर्शन किया है इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए विश्व पटल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए देश के युवाओं को अपनी क्षमता व योग्यता के अनुरूप आगे आने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा सामाजिक संगठनों की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें तथा उन्हें आवश्यक सुविधाएं व सहयोग प्रदान करें, ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर समाज व राष्ट्र को गौरवान्वित करें। विशेष अतिथि अधीर कौशिक ने कहा कि धर्म के अनुरूप आचरण हमारी परंपरा रही है और धर्म हमें सभी के कल्याण और सभी की प्रगति की कामना के साथ कार्य करने को प्रेरित करता है। विशेष अतिथि राजेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन को सफल बनाने के लिए हमने हमें अपने धर्म कर्म,अध्यात्म,संस्कृति और पुरातन विशिष्ट ज्ञान योग,आयुर्वेद,ज्योतिष आदि के महत्व को को पहचान कर कार्य करने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.ज्योति ने कहा कि फेडरेशन समाज के युवा एवं महिलाओं को ध्यान में रखकर विशिष्ट योजना का निर्माण कर रहा है तथा डिजिटलाइजेशन के इस दौर में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में समाजजनों की क्षमता वह सहभागिता को बढ़ाने के लिए भी फेडरेशन संबद्ध संगठनों के साथ संयुक्त प्रयास करेगा। डॉ.ज्योति ने फेडरेशन के 40वर्षीय प्रगति पर प्रकाश डालते हुए फेडरेशन की उपलब्धियां भावीं योजना व कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी विकास तिवारी ने कहा कि सामाजिक संगठन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ समाज एवं क्षेत्र के विकास में अपनी सहभागिता बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समर्पित जनप्रतिनिधियों की पूर्ण सहयोग और समन्वय से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम में फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार के.सी.दवे,चंद्रशेखर शर्मा,वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष पाराशर,यशपाल तिवारी,सुरेश शर्मा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एन मालिनी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव संदीप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन को समर्पित व प्रभावी सेवाएं देने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रदीप ज्योति,महामंत्री पदम प्रकाश शर्मा,कोषाध्यक्ष केशव राव कोंडपल्ली,राष्ट्रीय वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा,के.सी.दवे,सुरेश शर्मा,यशपाल तिवारी,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष एन.मालिनी,चंद्रिकाबेन शर्मा,क्षेत्र के अग्रणी शिक्षाविद एवं फेडरेशन को समर्पित सेवाएं देने वाले डॉक्टर नरेश मोहन शर्मा,फेडरेशन पदाधिकारी सुभाष पाराशर,ब्रह्मदत शर्मा, पंकज मिश्रा,एन नारायण,एम सुब्रमण्यम,निरंजन द्विवेदी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र देकर तथा महाधिवेशन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों को स्मृति सम्मान देकर ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड की ओर से अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शिक्षाविद डॉ.नरेश मोहन शर्मा ने एवं अंत में आभार युवा समाजसेवी विकास तिवारी ने किया।