दस पेटी अंग्रेजी शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने कार से शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब की दस पेटी बरामद हुई हैं। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सर्वानंद घाट पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर तलाशी ली तो कार में अंग्रेजी शराब 10पेटी बरामद हुई। शराब बरामद होने पर पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी श्री राम एनक्लेव राजा गार्डन जगजीतपुर कनखल बताया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई संजीत कंडारी,कांस्टेबल राकेश नेगी व कबीर शामिल रहे।