हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय टाटवाला में जनता दरबार लगाकर क्षेत्र की समस्याएं सुनी। जनता दरबार में जमीन कब्जामुक्त कराने, राशन कार्ड बनवाये जाने,सड़क मरम्मत एवं पेंशन आदि से सम्बन्धित 32शिकायतें एवं मांग प्राप्त हुई,जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान यशपाल सिंह ने मांग करते हुए कहा कि 5 गांवों में बरसाती पानी इकठ्ठा होने से बाढ़ आ जाती है,बाढ़ रोकने हेतु तटबन्ध बनाया जाये,जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय वनाधिकारी तथा सिंचाई विभाग को निरीक्षण कर तटबंध बनाने हेतु संभावनाएं तलाशने तथा वन्यजीवों से गॉव की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। वृद्धावस्था सहित विभिन्न प्रकार की सामाजिक पेंशन से सम्बन्धित शिकायते एवं मांग प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने गांव में ही कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के दिव्यांग व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए निश्चित तिथि पर सभी दिव्यांगजनों का परीक्षण कराते हुए दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। सुरेश तथा राजेश ने सीएलएफ को उपलब्ध रोटर वेटर का समूह के स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपयोग में लाये जाने की शिकायत की,जिस पर जिलाधिकारी ने रोटर वेटर सार्वजनिक सम्पत्ति पर रखने की व्यवस्था करने तथा प्रकरण की जांच करने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कुछ व्यक्तियों की मांग पर जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिये कि परिवार रजिस्टर में नए व्यक्तियों के नाम जोड़ने के लिए नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाये तथा जो भी व्यक्ति पात्र हों,उनका नाम परिवार रजिस्टर में अंकित किया जाये। जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की मांग पर हनुमान मन्दिर से गांव को जोड़ने वाले मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश वन तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने सफेद एवं पीले राशन कार्डाे पर दिए जाने वाले अनाज व कोटेदार के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने वीडीओ,वीपीडीओ तथा लेखपाल की क्षेत्र में उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने क्षेत्र में टीचर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये तथा माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक द्वारा 144विद्यार्थियों दो घंटे अत्यधिक पढ़ाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे,प्रभागीय वनाधिकरी वैभव कुमार सिंह,परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी,खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल,जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.आरके सिंह,उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान,जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा,जिला क्रीडाधिकारी शबाली गुरूंग,तहसीलदार प्रियंका रानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।