बाल दिवस पर बाल विकास विभाग ने किया महालक्ष्मी किट का वितरण

 


हरिद्वार। बाल दिवस पर राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास को बढ़ावा देने के लिए वार्ड 5 महादेव नगर स्थित अबोहर भवन में महालक्ष्मी किट योजना वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर विधायक मदन कौशिक,महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल एवं सुपरवाइजर रिचा गर्ग,वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग,मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर व आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं निवृतमान क्षेत्रीय पार्षद अनिल वशिष्ठ व कैलाश भट्ट तथा 88लाभार्थी परिवार उपस्थित रहे। मदन कौशिक ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की ओर गतिमान है। देश के प्रत्येक कोने में स्वास्थ्य,शिक्षा,आवागमन के सुगम साधन,एवं आमजनमानस के भरण पोषण से लेकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। आमजनमानस तक इसका लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर नंदा गौरी योजना,महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचने का काम कर रही है। प्रत्येक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पोषित सभी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जाना चाहिए। जिससे महिलाओं का सशक्तिकरण हो सके एवं नवजात शिशु का उत्तम भरण पोषण भी किया जा सके। निवर्तमान पार्षद अनिल वशिष्ठ ने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए क्षेत्र एवं क्षेत्र से बाहर के भी परिवारों को इस महालक्ष्मी किट का अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास किया है। महादेव नगर भीमगोडा एवं निकटवर्ती 88लाभार्थी परिवारों को महालक्ष्मी किट प्रदान की गई है। भविष्य में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण लाभकारी योजनाओं को आमजनमानस तक निरंतर पहुंचाया जाता रहेगा। विशाल गर्ग व तरुण नैयर ने कहा बाल दिवस के अवसर पर महिला विकास एवं उत्थान के लिए राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना महालक्ष्मी किट का वितरण निश्चित ही महिलाओं के विकास को बढ़ावा देगा एवं नवजात शिशुओं को लाभ प्रदान करेगा। निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि जितनी मेहनत और लगन से सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां निष्ठा पूर्वक सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचा रही है। वह सभी बधाई की पात्र हैं और आशा है भविष्य में भी इन सभी योजनाओं का लाभ सभी माता और बहनों को इसी प्रकार मिलता रहेगा। राज्य सरकार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों विषय में सोचना चाहिए और उनके वेतनमान को बढ़ाना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल व सुपरवाइजर रिचा गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त इन सभी योजनाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती समय अनुसार घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करती हैं उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया कि जिन महिलाओं को महालक्ष्मी किट का लाभ नहीं मिला है। उन्हें भविष्य में इसका लाभ निश्चित ही मिलेगा। सभी अपने दस्तावेज पूर्ण कर अपनी निकटवर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को जमा कर दें। ताकि आने वाले समय में उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता,प्रेमागिरी,आनंदी नौटियाल, उर्मिला, गीता,नीमा रतूड़ी,नमिता गुप्ता,सोनिया एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया। पवन सक्सेना,सुमन सक्सेना,ममता,संजय सुंदरियाल,इशांत उपाध्याय,देवेश मंमगाई,धीरज पाराशर,आदित्य गौड़,शंकर पाठक,महेंद्रसिंह सैनी,ऋषि चौहान,रजनी,संजना ,ज्योति,समरीन,पूजा,नीलम,श्वेता,सुनीता,रतना,अपूर्व,सोनिया,सरोज,राधा,रोहिणी,पूनम,रेनू,काजल,मोनिका,मंजू,काजल,श्रेया,भुवनेश्वरी,सपना,वैशाली,अंजू,मुन्नी,पूजा,मीनाक्षी,लक्ष्मी,साधना,आशा,कंचना,लता,रीता,दीक्षा,नीति,पायल,खुशबू,अनीता,नेहा,आकांक्षा,शशि,वर्षा,तुलसी,आंचल,पूजा,कामिनी,आंचल,दीपा,हिमानी,चंचल,गीतांजलि,नंदिनी,नीरू,आदि लाभार्थी उपस्थित रहे।