चरस समेत आरोपी दबोचा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 792ग्राम चरस और 4060रूपए की नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी मजूदरी करता है और नशे का आदि है। नशे की लत पूरी करने के लिए चरस बेचता है। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी द्वारा गठित पुलिस टीम ने रेगुलेटर पुल से रानीपुर झाल की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अनिल कुमार पुत्र नौरतू निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना कोतवाली लक्सर बताया। चरस बरामद होने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसआई रविंद्र जोशी,कांस्टेबल दिनेश कुमार व महेंद्र तोमर शामिल रहे।