लघु व्यापारियों ने किया शिवमूर्ति से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन

 


हरिद्वार। अतिक्रमण के नाम पर शोषण व उत्पीड़न के विरोध में लघु व्यापारियों द्वारा किए जा रहे तीन दिवसीय आंदोलन के अंतिम दिन लघु व्यापारियों ने शिवमूर्ति से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लघु व्यापारियों ने नगर निगम प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए लाइसेंस,परिचय पत्र व प्रमाण पत्र को दर्शाते हुए नगर निगम प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि बस अड्डा,रेलवे स्टेशन,अपर रोड इत्यादि क्षेत्रों में वर्ष 2018 के सर्वे के अनुसार पंजीकृत लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा विक्रय प्रमाण पत्र,लाइसेंस व परिचय पत्र मुहैया कराए गए हैं। कारोबारी लाइसेंस व परिचय पत्र होने के बावजूद भी अतिक्रमण के नाम पर लघु व्यापारियों का शोषण में उत्पीड़न किया जा रहा है। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 25नवम्बर को लघु व्यापारी महापंचायत संघर्ष की रणनीति तय कर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे। प्रदर्शन करने वाले लघु व्यापारियों में लालचंद गुप्ता,विजय गुप्ता,भोला यादव,कर्मेंद्र सिंह,राजकुमार,हीरालाल,विकास,लोकेश कुमार ,बृजपाल,ऋषिपाल,सुभाष,आज़म अंसारी,खुर्शीद,पूनम माखन,नम्रता सरकार,उर्मिला देवी,सुनीता चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।