राज्य कर संयुक्त आयुक्त से मिले हरिद्वार और कोटद्वार के व्यापारी

व्यापारियों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा-संजीव चौधरी


 हरिद्वार। राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में हरिद्वार व कोटद्वार के व्यापारियो का प्रतिनिधि मण्डल ने व्यापारियो की अनेक समस्याओ के निराकरण के लिए संयुक्त राज्यकर आयुक्त संजीव सोलंकी से भेट की। वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कोटद्वार के कुछ व्यापारियों को किसी भ्रष्ट व्यक्ति के कहने पर बार बार जांच के नाम पर विभाग द्वारा परेशान कर रहा है,हम हर जांच के लिए तैयार हैं। लेकिन बिना किसी वजह के व्यापारियों का उत्पीड़न राष्ट्रीय व्यापार मण्डल बर्दाश्त नही करेगा। ऐसे लोगो को चिन्हित कर पुलिस को भी सूचना दी जाएगी। कुछ लोग तुच्छ मानसिकता से ग्रसित होकर व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। चौधरी ने कहा कि जल्द ही कोटद्वार में एक सभा आयोजित की जाएगी और व्यापारी हितो की हर स्तर पर रक्षा की जाएगी। चौधरी ने कहा कि आज कोटद्वार और पौड़ी ज़िले में राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ अन्य फ़र्ज़ी संगठन और लोग इस प्रकार के षड्यंत्र कर रहे है। जिनको बेनक़ाब किया जाएगा। कोटद्वार के व्यापारी नेता विनोद शर्मा व सुबोध गर्ग ने कहा कि व्यापारी हमेशा सरकार का सहयोग करते हैं। दोनो मिलकर ही प्रदेश के विकास की रीढ़ बनते हैं,लेकिन एक अपराधी प्रवत्ति के व्यक्ति के कहने पर व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा। पूरा मामला विभाग की जानकारी मे डाल दिया है। अब आगे ऐसा हुआ तो राष्ट्रीय व्यापार मण्डल आन्दोलन का रास्ता अपनाएगा। वार्ता करते हुए संयुक्त आयुक्त संजीव तोमर ने कहा कि विभाग व्यापारियों के लिए है और यदि किसी भी व्यापारी को कोई परेशानी हुई है तो विभाग उसके हल के लिए हर समय तैयार है। कोई भी व्यापारी अपनी बात मेरे समक्ष सीधे रख सकता है। विभाग की कार्यवाही मे यदि कोई बाहरी हस्तक्षेप हुआ है तो हम उसकी जांच करायेंगे पर किसी भी व्यापारी के हितांे को प्रभावित नही होने दिया जाएगा। वार्ता मे मुख्य रूप से कोटद्वार के व्यापारी नेता सुबोध गर्ग,विनोद कुमार शर्मा,सुरेन्द्र कुमार,आयुष नेगी, फरहीन,चांदनी,मानसी,मोहित गर्ग,रतन अग्रवाल,महेश भाटिया,प्रदीप अग्रवाल व अजीत अग्रवाल आदि शामिल रहे।