गुरु नानक देव ने सभी को एक साथ मिलकर रहने का दिया संदेश: संत जगजीत सिंह

 गुरु नानक देव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया


हरिद्वार। प्रेमनगर पुल स्थित गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी धरना स्थल गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरु नानकदेव का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संगत ने धरना स्थल पहुंचकर श्रीगुरु ग्रन्थ साहिब के आगे माथा टेका। समागम में संत बलजिंदर सिंह शास्त्री ने कथा और रागी जत्थे भाई सुरेंद्र सिंह,भाई देशराज सिंह,भाई हरजीत सिंह,भाई राजेंद्र सिंह, सरबजीत सिंह,सतवंत सिंह,दीप कौर,सीरत कौर,पूजा ने कीर्तन सुनाकर संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि गुरु नानकदेव जी ने सभी को एक साथ मिलकर रहने का संदेश दिया। उनके बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन संवार सकता है,गुरु ही परमात्मा से मिलाता है। ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए पिछले आठ वर्षों से शांतिपूर्वक धरना दिया जा रहा है। सरकार को अब भव्य गुरुद्वारा बनाने के लिए स्थान और अनुमति देनी चाहिए। देश विदेश में सभी चाहते हैं,गुरुद्वारे का निर्माण जल्द से जल्द हो। इस दौरान संत तरलोचन सिंह,विमल कुमार,महेंद्र सिंह चावला,हरमोहन सिंह, गजेन्द्र ओबेरॉय,जितेंद्र पाल,जीत सिंह ढिल्लो,जगतार सिंह,सुरेंद्र सिंह,ज्ञानी सोहन सिंह, हरजिंदर सिंह उप्पल,प्रवीण कुमार,विक्की तनेजा,बादल अरोड़ा,गुरप्रीत सिंह,संगीता सबरवाल,साकेत साहनी, अमरजीत कौर,सतविंदर सिंह,हरदीप सिंह,गौरव सहगल,मोहन सिंह,एड.गुरप्रीत सिंह,नवल खन्ना ,हरदीप कौर,वंदना तनेजा,अवतार सिंह,ज्ञानी इंदरजीत सिंह,हरचरण सिंह,ज्ञानी कुलविंदर सिंह आदि सैकड़ों श्रद्धालुगण उपस्थित थे।