हरिद्वार। खेल महाकुम्भ-2024 के पाचवें दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में फुटबॉल, हैण्डबॉल,ताईक्वांडो,कराटे,जूडो प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं। अण्डर-14 फुटबॉल बालक वर्ग के सेमीफाइनल में ब्राईट फ्यूचर फुटबॉल एकेडमी ने वेजीटेरियन बॉयज को 2-0 के अन्तर से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। 30वें मिनट में गणेश व 52वें मिनट में शिवम ने गोल किये। दूसरे सेमीफाइनल में ऑल स्टार फुटबाल क्लब व गैलेक्सी वारियर्स के बीच मुकाबला गोल रहित रहा,टाईब्रेकर में ऑल स्टार ने 3-2 के अन्तर से फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। फाइनल मुकाबले में ऑल स्टार ने बी0एफ0एफ0सी0 को 1-0 गोल से हराकर टीम का खिताब अपने नाम किया। 33वें मिनट में अनिकेत ने गोल दागकर प्रथम स्थान पर कब्जा किया। इसी आयु वर्ग के बालिका में बी.एफ.एफ.सी.ने रोशनाबाद स्टेडियम की टीम को 1-0 से शिकस्त दी। मैच का एकमात्र गोल किंजल उपाध्याय द्वारा किया गया। पुलिस मार्डन स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही। सभी टीमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का जनपदस्तरीय चयन समिति द्वारा राज्यस्तर के लिए चयन भी किया गया। अण्डर-17बालिका वर्ग में बी.एफ.एफ.सी.प्रथम स्थान पर रही,जिसने शान्तिकुुज को टाईब्रेेकर में 3-2से हराया,न्यू सेन्ट थॉमस की बालिकाओं में तृतीय स्थान पर रहीं। अण्डर-17 व अण्डर -20आयु वर्ग के अन्य मुकाबले कल रोशनाबाद में खेले जायेंगे,जिनमें टीमें जोर आजमाईश करेंगी। हैण्डबॉल के सभी मुकाबलों में डी.ए.वी. की टीम ने खिताब हासिल कर चौम्पियनशिप अपने नाम की। अण्डर-14बालक वर्ग फाइनल में नवोदय विद्यालय को 15-10से हराया ,शिवडेल स्कूल तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-17बालक वर्ग में नवेादय विद्यालय को 21-13 से हराया,केन्द्रीय विद्यालय तृतीय स्थान पर रही। अण्डर-20बालक वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय को 8-4 से हराया, गुरूकुल कांगड़ी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी आयु वर्ग के बालिका वर्ग की भी टीमों का चयन समिति द्वारा उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्राप्त अन्तिम परिणाम में जूडो में अण्डर-20,60 कि.ग्रा मोन्टी,हिमेशकुमार, मयंक नेगी,हिमांशु गुज्जर,66 किग्रा योगेन्द्र शिवानन्द सौरभ,विनय,81 किग्रा,अंकित त्रिवेदी लक्ष्य ठाकुर सौरव,कराटे अण्डर-17-55 कि.ग्रा.निधि जिया राघवी,अण्डर-1440किग्रा,प्रिंसहिमांशु प्रत्युश, शांतनू सरला वैदिक्शा,नैरित्या,अनन्या प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में अलीषा ,मो.ज़ाकी,अंकुश,भरत सिंह,विपिन साह,शुभम चौधरी,आदित्य गुप्ता,दयाशंकर पाण्डे,उर्वशी गुप्ता, साहिल कुरैशी,करूणानिधि पाण्डे,रवि शंकर राय,अमन पाल,शुभम बोरा,पुलकित,जसबीर, समीर,प्रसून दास,सचिन कटारिया,विकास कटारिया, संग्राम सिंह,नदीम आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर दिलीप दास,मुकेश सैनी,जितेन्द्र पुण्डीर ,प्रदीप सिंह-उप-क्रीड़ा अधिकारी,श्रीमती शिक्षा बिष्ट,श्रीमती पूनम मिश्रा,सन्दीप खंकरियाल,मुकेश भट्ट,उपेन्द्र सिंह-महर्षि विद्या मन्दिर एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। खेल महाकुम्भ की प्रतियोगितायें कल भी जारी रहेंगी। जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार द्वारा सहयोग करने वाले तथा निर्णायकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और आज की प्रतियोगिताओं का समापन किया गया।