हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन, आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी“गुणवत्ता का मूल आधार दृ जिम्मेदारी से किया गया हर कार्य”। समारोह को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने सभी को,सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड प्राप्त करने तथा गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें न केवल अपनी निर्माण प्रक्रिया बल्कि सभी क्रियाकलापों में,समय व बाजार की मांग के अनुसार आवश्यक बदलाव करते रहना चाहिये। डिलीवरी पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समय से उत्पादों की आपूर्ति न होने से,हमारी उत्पादन लागत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने कहा कि हमें हर हाल में,अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखना है। इससे पहले अपर महाप्रबंधक (गुणता आश्वासन) प्रदीप कुमार बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए,गुणता माह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान प्रभाग में गुणता से सम्बन्धित,30से ज्यादा कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गई,जिनमें अनेक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड की प्राप्ति में,अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बीएचईएल कर्मियों को,मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में अपर महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) श्रीमती पूनम सिंह ने,कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी.सौम्या ,महाप्रबन्धकगण,वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी व उनके परिजन तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
समय व बाजार की मांग के अनुसार बदलाव आवश्यक हैं- टी. एस. मुरली
हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार में गुणता माह का समापन, आज एक भव्य समारोह के साथ हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टी.एस.मुरली थे। इस वर्ष के गुणता माह की विषयवस्तु थी“गुणवत्ता का मूल आधार दृ जिम्मेदारी से किया गया हर कार्य”। समारोह को सम्बोधित करते हुए टी.एस.मुरली ने सभी को,सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड प्राप्त करने तथा गुणता माह के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें न केवल अपनी निर्माण प्रक्रिया बल्कि सभी क्रियाकलापों में,समय व बाजार की मांग के अनुसार आवश्यक बदलाव करते रहना चाहिये। डिलीवरी पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कहा कि समय से उत्पादों की आपूर्ति न होने से,हमारी उत्पादन लागत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) प्रशांतो माजी ने कहा कि हमें हर हाल में,अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बरकरार रखना है। इससे पहले अपर महाप्रबंधक (गुणता आश्वासन) प्रदीप कुमार बंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए,गुणता माह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उल्लेखनीय है कि गुणता माह के दौरान प्रभाग में गुणता से सम्बन्धित,30से ज्यादा कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की गई,जिनमें अनेक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने भाग लिया। समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा सीआईआई-एग्जिम बैंक अवार्ड की प्राप्ति में,अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बीएचईएल कर्मियों को,मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में अपर महाप्रबंधक (गुणता एवं व्यापारिक उत्कृष्टता) श्रीमती पूनम सिंह ने,कार्यक्रम में भाग लेने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका श्रीमती टी.सौम्या ,महाप्रबन्धकगण,वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी व उनके परिजन तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।