हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में हुई प्रसाद विक्रेता की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या का कारण आपसी झगडे के बाद हुई मुकदमा को समझौता के आधार पर खारिज कराने में सहयोग नही करना रहा। पुलिस के अनुसार 30अक्तूबर की सवेरे ऋषिकुल पुल शौचालय के पास प्रसाद बेचने वाले महेश उर्फ कल्लू निवासी टंकी नंबर 6मायापुर का शव बरामद हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा आदि कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर गंजु उर्फ राजू पुत्र करतार सिंह निवासी बैराज काँलोनी मायापुर के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने गंजू उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या के समय पहनी खून सनी शर्ट व हत्या में प्रयुक्त इंटर लॉकिंग टाइल भी पुलिस ने बरामद कर ली। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि अप्रैल में पैसो के लेन देन को लेकर मृतक महेश उर्फ कल्लू के साथ आरोपी गंजू का लडाई झगडा हुआ था। जिस पर कल्लू के परिजनों ने उसकेे विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी द्वारा कल्लू व उसके परिवार पर समझौता कर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महेश के परिजन मुकद्मा वापस लेने के बजाए उसकी दुकान पर जाकर छींटाकशी करते थे। इससे परेशान होकर उसने घटना के दिन महेश के सिर पर इन्टर लाकिंग टाईल्स से कई बार वार करके उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरिद्वार और देहरादून में हत्या सहित कई मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुन्दन सिंह राणा,एसएसआई विरेंद्र रमोला,एसआई सतेंद्र भण्डारी, कांस्टेबल निर्मल सिंह रांगड़,कांस्टेबल सतीश नौटियाल शामिल रहे।