हरिद्वार। श्रीगरीबदासीय आश्रम में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भावगत कथा के शुभारंभ पर श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। गणेश घाट से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। इस दौरान कथाव्यास स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि गंगा तट पर संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रीमद्भावगत कथा का आयोजन व श्रवण सदैव कल्याण कारी होता है। उन्होंने कहा कि साक्षात भगवान श्रीकृष्ण की वाणी श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का अवसर सौभाग्य से प्राप्त होता है। इसलिए इस अवसर को कभी गंवाना नहीं चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि कथा श्रवण के प्रभाव से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान की कथा श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। सभी को कथा श्रवण अवश्य करनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। मुख्य यजमान दर्शन कुमार वर्मा,रमेश लूथरा,स्वामी दिनेश दास,डा.संजय वर्मा ने सभी संतों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास,स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि,गंगा गौधाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी निर्मलदास, आचार्य पदम प्रसाद सुवेदी,लोकनाथ,विजय शर्मा व श्रद्धालु भक्त शामिल रहे।
कलश यात्रा से हुआ श्रीमद्भावगत कथा का शुभारंभ