हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का जनपदभर में सत्यापन अभियान जारी रहा। एसएसपी के निर्देश के आलोक में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में बाजार चौकी और रेल चौकी क्षेत्र में 2 अलग अलग टीमें बनाकर सब्जी मंडी क्षेत्र के आसपास,पीठ बाजार,कस्सावान, मोहल्ला मालि यान,आर्यनगर चौक के आसपास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु चलाए गए अभियान के दौरान 8मकान मालिको के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 83पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 80हजार रूपए जुर्माना लगाकर चालान न्यायालय को भेजा गया। 142किरायेदारों,घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई करते हुए 3750रूपए जुर्माना वसूल किया व 142बाहरी व्यक्तियों, फड़ ठेली,फेरी लगाने का काम करने वालों,किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल, एसआई शेख सद्दाम हुसैन,एएसआई अनिल सैनी,हेडकांस्टेबल हिमेश चन्द्र,कांस्टेबल रणवीर सिंह,दीपक चौहान,रोहित कुमार,बृजमोहन,अरुण कोटनाला,गोपाल तोमर,नरेंद्र राणा शामिल रहे।
किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 8मकान मालिकों पर लगाया 80 हजार जुर्माना
हरिद्वार। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस का जनपदभर में सत्यापन अभियान जारी रहा। एसएसपी के निर्देश के आलोक में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट के निर्देशन में बाजार चौकी और रेल चौकी क्षेत्र में 2 अलग अलग टीमें बनाकर सब्जी मंडी क्षेत्र के आसपास,पीठ बाजार,कस्सावान, मोहल्ला मालि यान,आर्यनगर चौक के आसपास आदि जगहों पर किरायेदारों एवं घरलू नौकरों के सत्यापन हेतु चलाए गए अभियान के दौरान 8मकान मालिको के विरूद्ध किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 83पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 80हजार रूपए जुर्माना लगाकर चालान न्यायालय को भेजा गया। 142किरायेदारों,घरेलू नौकरों व बाहरी व्यक्तियों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान की कार्रवाई करते हुए 3750रूपए जुर्माना वसूल किया व 142बाहरी व्यक्तियों, फड़ ठेली,फेरी लगाने का काम करने वालों,किरायेदारों व घरेलू नौकरों का मौके पर ही सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान में रेल चौकी प्रभारी एसआई ऋषिकांत पटवाल, एसआई शेख सद्दाम हुसैन,एएसआई अनिल सैनी,हेडकांस्टेबल हिमेश चन्द्र,कांस्टेबल रणवीर सिंह,दीपक चौहान,रोहित कुमार,बृजमोहन,अरुण कोटनाला,गोपाल तोमर,नरेंद्र राणा शामिल रहे।