आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने जीते 3 गोल्ड सहित 11 पदक
हरिद्वार। उत्तराखंड ओपन स्टेट चैंपियनशिप मैं आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते 3गोल्ड सहित 11पदक जीते। देहरादून के जी माउंट लिटरा स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में करीब 200खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में आशिहारा के 11खिलाड़ी शामिल हुए। जिनमें निहाल शर्मा,रोहन व निर्भीक ने गोल्ड मेडल जीता। आर्या गुप्ता,सक्षम त्यागी,तेजस त्यागी,शिवांश सिंह,पूर्णेश मौर्य ने सिल्वर मेडल और अजय शर्मा,हर्षित कुमार पाली,शारदा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। आशिहारा के उत्तराखंड चीफ अमित कुमार चौधरी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया सभी ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और मेडल लाकर हरिद्वार जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में शिवडेल स्कूल भेल के 3खिलाड़ी तेजस त्यागी,सक्षम त्यागी और शिवांश सिंह ने भी प्रतिभाग किया। शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी,प्रिंसिपल पुनीत श्रीवास्तव ने भी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया और कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से शारीरिक और मानसिक तो होता ही है। साथ ही प्रतियोगिता की भावना बढ़ने से जीवन में आगे बढ़ने का मार्ग मिलता है। उन्होंने सभी को मार्शल आर्ट सीखने के लिए प्रेरित भी किया।