29वें दिन भी जारी रहा जगजीतपुर में महिलाओं का धरना




 हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित अंबेडकर भवन में धरने पर बैठी अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं का धरना निरंतर जारी रहा। धरने पर बैठी महिलाएं कुमारी प्रमिला,विद्या देवी, कलावती,सुखबीरी,सुलोचना देवी,सीतो देवी का आरोप है कि उन्हें आवंटित पट्टे की भूमि पर पुलिस व प्रशासन ने भूमाफिया का कब्जा करा दिया है। 23अक्टूबर से लगातार धरना दिए जाने के बाद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आवंटित पट्टो का वाद अभी भी एसडीएम कोर्ट में विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई की तारीख 22नवंबर लगी हुई है। बावजूद इसके पट्टेदारों की भूमि पर भूमाफिया लगातार निर्माण कार्य कर रहे हैं। प्रशासन मौन साधे हुए है। बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने कहा कि 15नवम्बर को मूलनिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर 23लाख से अधिक आदिवासियों को भूमि का हक देने का बड़े पैमाने पर प्रचार करने वाली केंद्र सरकार हरिद्वार के ग्राम जगजीतपुर में ग्राम पंचायत द्वारा वर्ष 1997 में अनुसूचित जाति के लोगों को आवंटित पट्टों पर भू माफियाओं के कब्जे और महिलाओं के उत्पीड़न चुप्पी साधे हुए है। भंवर सिंह ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य,विधायक मोहम्मद शहजाद,विधायक ममता राकेश,  विधायक वीरेंद्र जाती,विधायक काजी निजामुद्दीन,विधायक फुरकान अहमद,यूकेडी अध्यक्ष दिवाकर भट्ट,परिवर्तन पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष पीसी तिवारी,अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मपाल सिंह को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग की गयी।